APAAR ID Card Download : अपार आईडी ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें, यहां देखें संपूर्ण जानकारी
APAAR ID Card Download: भारत सरकार द्वारा APAAR ID कार्ड शुरू किया गया एक महत्वपूर्ण योजना है. साथ ही छात्रों के लिए APAAR ID कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज में से एक है। जो छात्रों का डिजिटल पहचान बनाने में सुरक्षित और प्रमाणित करता है। और APAAR ID को एबीसी कार्ड और One Nation One ID के नाम से भी जानते हैं। साथ ही APAAR ID Full From “Automatic Permanent Academic Account Registry” हैं। इसका उपयोग कर के भारत सरकार सभी छात्रों को एकीकृत पहचान प्रणाली बनानी है। साथ ही भारत में छात्रों को अकेडमिक रिकॉर्ड मैनेजमेंट का सुव्यवस्थित करने के लिए APAAR ID को डिज़ाइन किया गया है।
Apaar Id Card Download Online: अगर आप एक छात्र हैं और आप अपना Apaar Id Card Issue करवा चुके हैं। लेकिन आप अपना Apaar Id Card Download करने नहीं आ रहा है तो आपको इस आर्टिकल में हम घर बैठे Apaar Id Card Download करना सिखाएंगे। जिसे आप ध्यानपूर्वक पढ़ कर आसानी से घर बैठे Apaar Id Card Download कर सकते हैं।
APAAR ID Card Download overview
विभाग | शिक्षा मंत्रालय के द्वारा |
---|---|
आर्टिकल का नाम | APAAR ID Card Download |
APAAR ID कब शुरू | 2024 |
APAAR ID का मुख्य उद्देश्य | छात्रों का डिजिटल पहचान |
APAAR ID लाभार्थी | भारत में सभी छात्र |
कार्ड का आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://apaar.education.gov.in/ |
What is APAAR ID Card?
सभी स्कूली छात्रों के लिए भारत के शिक्षा मंत्रालय ने एक अलंग अनोखे नंबर के लिए नेशन वन स्टूडेंट आईडी तहत APAAR ID Card को लांच हुआ है। क्योंकि शिक्षा मंत्रालय को अपार आईडी कार्ड के अंतर्गत
छात्रों की डिजिटल पहचान को Safe and Secure रखना है क्योंकि इस Card में छात्रों को शैक्षिक उपलब्धियां डिजिटल तौर पर व्यवस्थित रहेगी।
APAAR ID Card बनवा लिए छात्रों को अपना शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र कभी भी ले जाना आना जरूरी नहीं है, क्योंकि छात्र APAAR ID Card के माध्यम से कहीं पर अपना आवश्यक दस्तावेज निकाल सकते हैं। हालांकि इस कार्ड को बनवाना चाह रहे छात्रों को अपना माता-पिता सहमति होना जरूरी है, क्योंकि APAAR ID Card में बच्चों की सभी निजी जानकारी जैसे कि ऊंचाई, वजन, और बल्ड ग्रुप को भी शामिल रहेगी।
Apaar ID Card Apply Online 2025: अपार कार्ड क्या है, कैसे अपार कार्ड बनाये और डाउनलोड करे?
Benefits and Features of APAAR ID Card
अगर कोई APAAR ID Card बनवाना चाहते हैं या फिर वह अपना APAAR ID Card बना चुके हैं तों उनको इस प्रकार का लाभ मिलता है।
- अपार आईडी कार्ड के द्वारा भारत के हर एक प्रतीक छात्रों को 12 अंकों का नंबर Specific पहचान मिलती है।
- APAAR ID Card में छात्रों की सभी जरूरी दस्तावेज की जानकारी जैसे मार्कशीट, डिग्री, प्रमाण पत्र, डिप्लोमा और कोई अन्य जानकारी शामिल रहता है।
- भारत सरकार के द्वारा APAAR ID Card को डिजिलॉकर से जोड़ा जाएगा। जिससे
छात्रों की सभी शैक्षणिक योग्यता साथ ही
सभी दस्तावेज सुरक्षित रहें। - APAAR ID Card को एकेडमी बैंक के
क्रेडिट से जोड़ा जाता है। जिससे क्रेडिट प्रबंधन आसानी से होता है। - छात्रों को शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का वेरिफिकेशन APAAR ID Card से सरल
तरीके से हो जाता है। और बहुत सुरक्षित रखता है।
Eligibility for making APAAR ID Card
किसी भी छात्रों को APAAR ID Card बनवाने के लिए छात्रों के पास नीचे बताएंगे
योग्यताएं होना चाहिए
- APAAR ID Card बनवाने के लिए आवेदक छात्रों को भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- आवेदक छात्रों का न्यूनतम उम्र 5 साल होना चाहिए
- आवेदक छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज या विश्वविद्यालय से प्रवेश पत्र होना चाहिए
- APAAR ID Card बनवाने के लिए आवेदक छात्रों का माता-पिता का अनुमति होना चाहिए
Documents Required for APAAR ID Card
आवेदक छात्रों को APAAR ID Card बनाने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों होना अनिवार्य है।
- आवेदक छात्र का आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज
- रक्त समूह की जांच रिपोर्ट
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
How to APAAR ID Card Download
अगर किसी भी छात्रों अपार आईडी कार्ड
डाउनलोड करना चाहते हैं। उन छात्रों को
नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ कर
बहुत आसानी से अपना APAAR ID Card Download कर सकते हैं।
- सबसे पहले आवेदक छात्र को APAAR ID की आधिकारिक वेबसाइट https://apaar.education.gov.in/ पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर Login वाले लिंक पर क्लिक कर के मोबाइल नंबर और पासवर्ड डाल लॉगिन करना होगा।
- Login होने के बाद छात्र के सामने Download APAAR Id का एक विकल्प मिलेगा।
- जब आप Login हो जाते हैं, तो आपके सामने Download APAAR Id का एक विकल्प देखने को मिल जाता है।
- इस पर क्लिक करने के बाद छात्र के सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाता हैं।
- जिसके बाद छात्र को रजिस्टर मोबाइल नंबर के मैसेज में ओटीपी आएगा। जिसको दर्ज करके सत्यापित करना होगा।
- ओटीपी को वेरिफिकेशन होते ही छात्र के सामने Download Pdf का बटन आ जाऐगा।
- फिर छात्र को अपना अपार आईडी कार्ड की पीडीएफ को डाउनलोड करना होगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको अपने अपार आईडी कार्ड की पीडीएफ को डाउनलोड कर लेना है।
- APAAR ID Card Download:- Click Here
Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana: सरकार देगी महिलाओं को 11 हजार रुपया का लाभ, अभी करें आवेदन