APAAR ID Card Apply : विद्यार्थी फ्री में अपार I’D कार्ड कैसे बनाकर डाउनलोड करें, यहां देखें संपूर्ण जानकारी

APAAR ID Card Apply : विद्यार्थी फ्री में अपार I’D कार्ड कैसे बनाकर डाउनलोड करें, यहां देखें संपूर्ण जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

APAAR ID Card Apply : भारतीय विद्यार्थी के लिए भारत सरकार के केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के ओर से Automatic Parmanent Academy Account Registry Number” ( Apaar ) “ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री नंबर” लॉन्च किया गया है। इस योजना तहत भारत सरकार का उद्देश्य छात्रों को एकीकृत डिजिटल पहचान बनाना। और इस APAAR ID Card को “वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी” के अंर्तगत लागू किया हुआ है। यह विद्यार्थी को उनकी शैक्षिक यात्रा बहुत आसान और सुव्यवस्थित बनाएगी। इस आर्टिकल में विद्यार्थी को हम अपार आईडी कार्ड क्या है और इसे क्या लाभ है‌ एवं इस APAAR ID Card Apply Online कैसे किया जाएगा। यह सभी जानकारी बताएंगे।

APAAR ID Card Apply Online: भारत सरकार के केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने भारत के सभी विद्यार्थियों के लिए APAAR ID Card बनाने के लिए स्कूलों और कॉलेज में अभियान शुरू हो चुका है। लेकिन सरकार ने अब अपार आईडी कार्ड घर बैठे बनाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट apaar.education.gov.in को लॉन्च कर दी है। इस आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से विद्यार्थियों अपने घर बैठे ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट नंबर ( APAAR ID Card) बना सकते हैं और इस आर्टिकल में Apaar Card क्या है,
Important Document, Eligibility Criteria, Benefits & Advantages साथ ही How To Check & Download – Apaar ID Card Download जैसी जानकारी स्टैंप बाईं स्टैंप बताएंगे।‌

विभाग का नाम केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय
किसने लांच किया भारत सरकार
APAAR ID Card Full Form Automated Permanent Academic Account Registry
अप्लाई मोड Online
आधिकारिक वेबसाइट apaar.education.gov.in

Apaar I’d Card Other Details

भारत सरकार के द्वारा Government Schools और Private Schools के सभी छात्र – छात्रायें को अपने शिक्षा स्थान स्कूल या कॉलेज से Apaar I’d Card बनवाना जरूरी है। ताकि छात्र – छात्रायें के पास अपना पहचाने के लिए Unique Identification Number होगी। और छात्र – छात्रायें अपार आईडी कार्ड यानी ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री आईडी कार्ड अपने घर से कैसे असानी से बना सकता है। इसकी जानकारी देखिए, क्योंकि National Education Policy NEP [2022] के द्वारा Ministry of Education यह चाहते हैं कि छात्र – छात्रायें APAAR ID – One Nation, One Student ID जरूर बनाएगे।

APAAR ID Card Apply : विद्यार्थी फ्री में अपार I’D कार्ड कैसे बनाकर डाउनलोड करें, यहां देखें संपूर्ण जानकारी

सरकार के द्वारा अपार आईडी कार्ड में विद्यार्थी के लिए शिक्षा एवं बेसिक जानकारी एकांतरित डाटा का बनाया गया एक महत्वपूर्ण कार्ड है और विद्यार्थी के लिए उनके जिंदगी में अहम अंश साबित होगी। जों उनके डिजिटल पहचान बहुत सुरक्षित रखेंगा। और Apaar I’d Card बनवाना चुके विद्यार्थी को अपना शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र कभी भी और कहीं लेकर जाने का ज़रूरत नहीं होंगा।
क्योंकि Apaar I’d Card के माध्यम से विद्यार्थी अपनी शैक्षणिक जानकारियों को प्रमाणित कभी भी और कहीं भी कर सकते हैं। लेकिन विद्यार्थी अपार आईडी कार्ड बनाने के लिए माता-पिता का अनुमति होना चाहिए, क्योंकि Apaar I’d Card बनाने के लिए विद्यार्थी का व्यक्तिगत जानकारियां जैसे रक्त समूह, वजन, ऊंचाई समेत कई जानकारी शामिल किया जाएगा। अभिभावकों अनुमति होने पर APAAR ID कार्ड को स्कूल और कॉलेज या ऑनलाइन के द्वारा पंजीकरण
प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

APAAR ID Card Download : अपार आईडी ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें, यहां देखें संपूर्ण जानकारी

CG High Court Driver Recruitment 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए Staff Car Driver के पदों पर नई भर्ती, यहां देखें संपूर्ण जानकारी

What Are re The Benefits of APAAR ID Card?

विद्यार्थी को अपार आईडी कार्ड बनाने के बाद मिलने वाला लाभ इस प्रकार होंगा।

  • प्रत्येक विद्यार्थी को अपार आईडी कार्ड में 12 अंकों का विशिष्ट पहचान संख्या दिया जाएगा। जिसे विद्यार्थी को अपनी जानकारी प्रमाणित करने में आसानी होती है।
  • इस कार्ड में विद्यार्थी का अंक तालिकाएं, डिग्रियां, प्रमाणपत्र और सह-शैक्षणिक उपलब्धियां डिजिटल रूप से सुव्यवस्थित किया हुआं होगा।
  • APAAR ID Card को डिजीलॉकर से जोड़ कर विद्यार्थी का शैक्षणिक दस्तावेज़ को बहुत सुरक्षित रखा जाएगा।
  • अकैडमी बैंकऑफ़ क्रेडिट्स से भी अपार आईडी कार्ड को जुड़ी होंगी। जिसे क्रेडिट प्रबंधन को सरल होगा।

Eligibility for Apar ID Card

APAAR ID Card बनाने के लिए विद्यार्थी का क्या पात्रता होना चाहिए इसकी जानकारी नीचे दिए गए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • आवेदन भारत का स्थाई निवासी हों।
  • APAAR ID Card के लिए विद्यार्थी का न्यूनतम आयु सीमा 5 साल होनी जरूरी चाहिए।
  • विद्यार्थी को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल, कॉलेज या विश्वविद्यालय में नामांकित हों।‌
  • विद्यार्थी का माता-पिता का सहमति जरूरी है।

Documents required for Apar ID Card

विद्यार्थी को APAAR ID Card का के लिए आवेदन में मांगे जाने वाले आवश्यक दस्तावेज निचे दिए गए हैं।

  • विद्यार्थी का नाम
  • जन्मतिथि ( जन्म प्रमाण पत्र)
  • मोबाइल नंबर
  • विद्यार्थी का माता-पिता का नाम
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण आदि।

How to do Apar Eid Card online registration?

जों विद्यार्थी अगर अपना अपार आईडी कार्ड बनाने के लिए आवेदन करना चाहता है। तों उन सभी विद्यार्थीयों को बता दें कि अपार आईडी कार्ड के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है। जिसे विद्यार्थीयों अपना APAAR ID Card बनवाकर वन स्टूडेंट वन नेशन योजना के तहत अपनी संपूर्ण शैक्षिक उपलब्धि का जानकारी डिजिटल रूप में सुरक्षित कर सकता है। तों निचे Apaar ID Card Apply करने का संपूर्ण जानकारी और पूरा प्रोसेस बताया गया है। जिसे आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आसानी से अपना APAAR ID Card बनवा सकते हैं।

  • सबसे पहले विद्यार्थी को ( अपार आईडी कार्ड बनवाने के लिए ) आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर “Create Your Apaar” का विकल्प पर क्लिक करना होगा‌।
  • फिर विद्यार्थी एक नए पेज पर चला जाएगा। जिसमें विद्यार्थी को “Don’t Have Provisional Apaar Number? Create New” का विकल्प पर क्लिक करना होगा‌।
  • अब आप नए पेज पर पहुंच जाएंगे, यहां पर आपको दिए गए  “Don’t Have Provisional Apaar Number? Create New” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर विद्यार्थी के सामने नया वेब पेज खुल कर आ जाऐगा। जिस पर विद्यार्थी को डिजिलॉकर के माध्यम लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद विद्यार्थी को अपना आधार से लिंक मोबाइल नंबर को दर्ज करके ओटीपी वेरीफिकेशन करनी होगी।
  • ओटीपी वेरीफिकेशन होते ही विद्यार्थी APAAR ID Card के आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन हो कर चले जाएंगा।
  • जिस पर विद्यार्थी को “Create” का विकल्प के ऊपर क्लिक करना होगा। जिसके बाद विद्यार्थी के सामने आवेदन फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा।
  • जिसके बाद विद्यार्थी को आवेदन फॉर्म में मांगी गई संपूर्ण जानकारी सावधानी भरना होगा।
  • जिसके बाद विद्यार्थी को सबमिट कर देना होगा।

APAAR ID Card Important Links

लिंक का विवरण लिंक
APAAR ID Card Online Apply क्लिक करें
Official Website क्लिक करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *